जब माँ ने पहली बार मुझे देखा तब वो रोई ,
मै तब रोई जब पहुंची उसके आँचल में ,
जब हुई विदा बाबुल के घर से तब निकले ये मोती ,
मै तब भी रोई जब घर आई बेटी मेरी ,
मै कल भी रोई जब वो गया जीवन से मेरे ,
कोई आया खुशिया लेकर आज ,लो फिर रो पड़ी मै!
मै तब रोई जब पहुंची उसके आँचल में ,
जब हुई विदा बाबुल के घर से तब निकले ये मोती ,
मै तब भी रोई जब घर आई बेटी मेरी ,
मै कल भी रोई जब वो गया जीवन से मेरे ,
कोई आया खुशिया लेकर आज ,लो फिर रो पड़ी मै!
No comments:
Post a Comment