रुख हवाओं का मोड़ जाऊंगी
एक दिन पीया की नगरिया
जहाँ करते होंगे इंतज़ार मेरा
मेरे सांवरिया !
चुपके से डालूंगी डेरा अंगना उनके
जा छुपूंगी घर के किसी कोने !
वो जब ढूँढेंगे मुझे ,मेरा नाम ले
पायल झन्का दूँगी कानो में हलके से
लहरा के हलके से आँचल अपना
बिखरा दूँगी खुशबू बालों की हवाओं में
जब वो बेचेन हो ढूँढेंगे मुझे
मै जा छिपूंगी अमुआ तले
खो जाऊँगी सपनों में जो बिताये थे वहां
सुन उनके आने की आहट
लौट आउंगी नैनों में, नए सपने लिए
उनकी बेबसी पर थोड़ा हंसूंगी
पर मन ही मन थोड़ा तद्पूंगी
कितना सुंदर होगा मुखड़ा उनका
वो ढूँढ़ते चंचल नयन उनके
बस अब न कर पाएँ शायद इंतजार
बिफर जाएँ न पाकर मुझे वहां
जा चुपके से कान में कह दूँगी
लो आ गई ,संभालो मुझे
वो करेंगे बहाना रूठने का फिर
झिड़क देंगे हाथ बालों से अपने
मैं डाल दूँगी बाहें गले में उनके
रख दूँगी अधर ,अधरों पर उनके!
सुन्दर ,,,वाह
ReplyDeletethanyawad raghwendraji.
ReplyDeleteवो करेंगे बहाना रूठने का फिर
ReplyDeleteझिड़क देंगे हाथ बालों से अपने
मैं डाल दूँगी बाहें गले में उनके
रख दूँगी अधर ,अधरों पर उनके!
bahut sundar.....