न तुम मुझसे मिलो न मै तुमसे ,
बस यूहीं ख्वाबों ख्यालों में ,
करें महसूस एक दूसरे को ,
जो की बांधे है हमे एक डोर से !
शायद है ये तुम्हारे प्यार का असर ,
की रोके है मुझे कुछ कर गुजरने से!
वर्ना ऐसा क्या रखा है इस जीवन में
सिर्फ तुम्हारे एहसास के सिवा !
रोज़ उठती हूँ पिसती हूँ
ज़िन्दगी की इस चक्की में ,
सिर्फ यही सोच कर जीती हूँ की
शायद कल जीयूँगी बेहतर मैं !
ऐसा न हो की इस आरज़ू में
ये जान निकल जाये मेरे तन से ,
और खो जाये तेरी यादें और
मेरा नामों निशान इस जग से !
रहने दो यूँहीं मुझे तुम्हारे ख्वाबों में ,
जीने दो मुझे यूँहीं तुम्हारी यादों में !
कभी तो आएगा तरस इस किस्मत को
और लौटा जायगी तुम्हे मेरी बाँहों में!
फिर आयेंगे दिन अपनी खुशियों के ,
फिर खिलेंगे फूल अपनी मुहब्बत के !
फिर गुजरेंगे दिन-रात एक -दूसरे की बाँहों में ,
फिर जीयेंगे रंजोगम मिटा हम इस जहाँ में!
No comments:
Post a Comment