Sunday, January 1, 2012

दिल उस पर मेरा भी कभी आता है!.......

माना कि वो उसका है पर दिल
 
उस पर मेरा भी कभी आता है!

देख कर उसको मुस्कुराता हुआ 

दिल मेरा भी कभी मचल जाता है!

छोटी सी तमन्ना रखता है ये दिल

कि मै भी बहल जाऊं उसको पाकर!

देख मुझे यूँ मेरा चाँद भी पिघलता है 

रफ्ता रफ्ता वो भी मुझसा ही घुलता है!

No comments:

Post a Comment