माना कि इम्तिहान लेता है तू सभी का इस जहाँ में
पर इतना भी मुश्किल न ले कि मैं बस टूट ही जाऊं!
माना कि मेरे ख्वाब नाज़ुक है कांच से भी ज्यादा
पर शायद इतने भी नहीं कि उन्हें संवारा न जा सके!
माना कि मेरा दिल कुछ ज्यादा ही मांग लेता है तुझसे
पर एक बार देकर तो देख तू फिर कभी अपना न रहना चाहेगा !
माना कि तेरी फेहरिस्त में हम अव्वल दर्जे में नहीं आते
पर फिर भी जब तू चाहेगा सबसे पहले नज़र आयेंगे हम!
पर इतना भी मुश्किल न ले कि मैं बस टूट ही जाऊं!
माना कि मेरे ख्वाब नाज़ुक है कांच से भी ज्यादा
पर शायद इतने भी नहीं कि उन्हें संवारा न जा सके!
माना कि मेरा दिल कुछ ज्यादा ही मांग लेता है तुझसे
पर एक बार देकर तो देख तू फिर कभी अपना न रहना चाहेगा !
माना कि तेरी फेहरिस्त में हम अव्वल दर्जे में नहीं आते
पर फिर भी जब तू चाहेगा सबसे पहले नज़र आयेंगे हम!
No comments:
Post a Comment